राष्ट्रीय भावनाओ से ओत प्रोत रहा स्टेडियम
उमरिया। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह मे प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री का प्रदेश की जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात संयुक्त परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण मे कलेक्टर डॉ.कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा एवं परेड कमाण्डर रेखा सिंह ने साथ दिया। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, पुलिस अधीक्षक पीटीएस डा.लक्ष्मी कुशवाहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम बांधवगढ सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, शंभूलाल खट्टर, नीरज चंदानी, दिनेश त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि, सहित गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।
शहीद की पत्नी का हुआ सम्मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर ग्राम देवगढ तहसील चंदिया निवासी शहीद सीताराम सिंह रघुवंशी की पत्नी शांति सिंह का गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
11 टीमों ने लिया भाग
अमर शहीद स्टेडियम मे आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मे आयोजित परेड मे कुल 11 टीमों ने परेड मे भाग लिया, जिसमें शस्त्रधारी परेड मे जिला पुलिस बल प्रथम, एसएफ द्वितीय तथा जिला पुलिस बल महिला तृतीय मे आए। गैर शस्त्रधारी परेड मे एनसीसी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रथम, एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय द्वितीय तथा एनसीसी जवाहर नवोदय विद्यालय गल्र्स तृतीय स्थान पर रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे आरसी स्कूल ने प्रथम, उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्राप्त किया।
निकाली गई झांकियां
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मे विभिन्न विकास विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। चलित झांकी मे प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत, द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग तथा तृतीय पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को प्राप्त हुआ। आनंद एवं आध्यात्म विभाग द्वारा जिले मे पहली बार चलित झांकी निकाली गई जिसमें पुरातत्व विभाग ने बांधवगढ टाईगर रिजर्व के पुरातत्व महत्व के स्थानों तथा मूर्तियों को प्रदर्शित किया गया था, जिन्हें उत्कृष्ट स्तर पर10 आश्चर्य वाले पुरातत्व महत्व के स्थलों मे शामिल किया गया है। इस अवसर पर आनंद एवं आध्यात्म विभाग, पुरातत्व विभाग द्वारा संयुक्त झांकी, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, जन जातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एवं जल जीवन मिशन, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, नगर पालिका उमरिया द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण, उद्योग विभाग तथा यातायात विभाग द्वारा झांकिया प्रदर्शित की गई।
उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हुए पुरूस्कृत
मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्मार्ट पुलिसिंग के लिए अतिरिक्त पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन द्वारा प्रदत्त पुरस्कार पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा को देकर सम्मानित किया। भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित 83 वर्षीय जनजातीय चित्रकार जोधइया बाई का जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियो, वन विभाग के मैदानी अमले, स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्यो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, होमगार्ड, पीटीएस, स्वास्थ्य विभाग, कोषालय, जिला पंचायत, उद्योग एवं व्यापार केंद्र तथा अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ ही बैंकर्स, यातायात विभाग, लोक सेवा गारंटी, कोषालय के शासकीय सेवकों को सम्मानित किया गया। कलेक्टर द्वारा चलाये गये सीमांकन अभियान मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के दो राजस्व निरीक्षकों रामलाल पनिका, देवकरण सिंह तथा राजस्व गतिविधियों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु तहसीलदार असवनराम चिरामन को सम्मानित किया।