मंत्री तक पहुंचा कोलकाता के दुकानदारों का मामला
चेम्बर ने की व्यापार की अनुमति न देने की मांग, सौंपा गया ज्ञापन
उमरिया। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे से कोलकाता के कारोबारियों को शहर मे व्यापार की अनुमति न देने की मांग की है। उमरिया चेम्बर के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाऊस मे पालक मंत्री को इस आशय का ज्ञापन सौंप कर उन्हे वस्तुस्थिति से अवगत कराया। इससे पूर्व संस्था के अध्यक्ष रतन खण्डेलवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष दिलीप सचदेव, सचिव नीरज चंदानी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल द्वारा शाल श्रीफल व माल्र्यापण कर मंत्री श्री कांवरे का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सोनू अग्रवाल, सोनू खंडेलवाल, राजेश सचदेव, चेतन गुप्ता, विपिन गुप्ता, दीपक छतवानी, मुमताज अली, किशन वासवानी, धर्मेंद्र नेभानी, गोलू गोयनका, दुर्गेश सोंधिया, हिमांशु राजवानी आदि व्यापारी सदस्य उपस्थित थे।
ये भी की गई मांग
सौंपे गये ज्ञापन मे जिला अस्पताल मे विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति, उमरिया स्टेशन मे ट्रेनो का स्टॉपेज, शहर की सब्जी मंडी को व्यवस्थित करने सहित अन्य मागों का उल्लेख किया गया है। जिस पर पालक मंत्री ने व्यापारियों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।