मंत्री करेंगे अन्न उत्सव का शुभारंभ
सामुदाियक भवन मे कार्यक्रम का आयोजन, राशन दुकानो मे खाद्यान्न वितरण
उमरिया। शासन की महात्वाकांक्षी योजना अन्न उत्सव का शुभारंभ आज प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि इस मौके पर सामुदायिक भवन मे प्रात: 10 बजे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जहां नगर के वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 मे संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानो के हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम जिले की समस्त 260 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर आयोजित होगा। अन्नोत्सव कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी दुकानों में वन रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।
पूरे होंगे अपूर्ण कार्य: मंत्री श्री कांवरे
प्रदेश के राज्यमंत्री आयुष, जल संसाधन विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर नानों कांवरे ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से जिले के समग्र विकास की योजना बनाकर अमल मे लाई जाएगी। पहली प्राथमिकता अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराने है। जल विकास निगम के कार्यो की अपर कलेक्टर की अध्यक्षता मे टीम गठित कर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय एवं लोनिवि द्वारा जांच कराई जाएगी। खनिज के अवैध उत्खनन परिवहन, भण्डारण पर सतत कार्यवाही होगी। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री श्री कांवरे ने प्रधानमंत्री गरीब अन्न वितरण योजना के तैयारी की जानकारी दी तथा शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचानें मे सहयोग की अपील की।
मोटर ट्रायसिकिल का वितरण
शासन के राज्यमंत्री रामकिशोर नानों कांवरे ने कलेक्ट्रेट परिसर मे पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित मोटर ट्रायसिकिल वितरण समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होने विभाग द्वारा चयनित 28 दिव्यांग हितग्राहियों को मोटर ट्रायसिकिल का वितरण किया। कार्यक्रम मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
15400 परिवार होंगे लाभान्वित
मंत्री श्री कांवरे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का कल शनिवार को जिले मे वृहद शुभारंभ किया जायेगा। इसका लाभ जिले के 1 लाख 26 हजार 640 परिवारों के 5 लाख 10 हजार 245 सदस्यों को मिलेगा। प्रथम चरण में जिले के 15400 परिवार लाभान्वित होंगे। जिनके लिये 21 हजार बैग प्राप्त हुए हैं। योजनांतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को मई माह से नवंबर माह तक सात महीनें का खाद्यान्न पांच किलों, प्रति माह के मान से निशुल्क प्रदान किया जाएगा। जो शासन द्वारा एक रूपये की दर से मिलनें वाले खाद्यान्न के अतिरिक्त होगा।
सचिव संजीव झा उमरिया पहुंचे
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु राज्य के धर्मस्व एवं आध्यात्म विभाग के प्रमुख सचिव संजीव झा जिले के प्रवास पर पहुंच गये हैं।
सरंपचों से किया संवाद
अन्न योजना के व्यवस्थित संचालन हेतु प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को जिले के सरपंचों से संवाद किया। उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है। जिसे देखते हुए प्रधानमंत्री ने जनता को माह मई से माह नवंबर तक पांच किलो अनाज निशुल्क वितरण करने का निर्णय लया है। उन्होने जिले के सभी सरपंचों से इसका लाभ गरीब परिवारों को दिलाने का आग्रह किया है।