मंडी में कल्हणी गांव के पास मलबा गिरने चार की मौत

सीएम ने 4-4 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान किया
मंडी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सराज क्षेत्र के कल्हणी गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से चार-चार लाख के मुआवजे और घायलों के निशुल्क उपचार का ऐलान किया है। आज सुबह सीएम जयराम ठाकुर जोनल हास्पिटल मंडी पहुंचे और यहां 10 घायलों से मिलकर उनका हाल जाना। सीएम जयराम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य में काफी ज्यादा मदद की है। सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सामने नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में यह हादसा हुआ है वहां अमूमन इस प्रकार के लैंडस्लाइड होते रहते हैं। कुछ लोग स्थानीय देवता के साथ धार्मिक समारोह में शामिल होने गए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। एक गाड़ी पर पहाड़ी से कुछ मलबा और पेड़ आकर गिर गए और यह गाड़ी काफी गहरी खाई में जा गिरी। इसमें तीन की मौके पर और एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *