मंडियों मे बिका 92 हजार क्विंटल गेहूं
पहली बार हुई इतनी खरीद, समितियों मे 72 हजार क्विंटल उपार्जन
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की संवेदनशीलता एवं उनके द्वारा कराई गई व्यवस्थाओं के चलते इस बार जिले की कृषि उपज मण्डियों मे गेहूं की रिकार्ड खरीद हुई है। जानकारी के मुताबिक अभी तक उमरिया, मानपुर तथा चंदिया की मण्डियों मे 95 हजार क्विंटल गेंहू की खरीदी की जा चुकी है। वहीं समर्थन मूल्य केन्द्रों मे अब तक 72 हजार क्विंटल गेहूं का उपार्जन हुआ है। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जबकि बाजार मे इसकी कीमत 1950 रूपये प्रति क्विंटल है। बाजार और समर्थन मूल्य केन्द्रों की दरों मे ज्यादा अंतर न होने के कारण किसान सीधे व्यापारियों को अपनी उपज बेंच रहे हैं। किसानो ने बताया कि व्यापारी जैसा है, की तर्ज पर माल ले रहे हैं, सांथ ही उन्हे तत्काल भुगतान भी कर रहे हैं। वहीं समितियों मे सफाई आदि कई पेचीदगियों के सांथ पेमेंट भी कुछ दिन बाद ही होता है। लिहाजा उन्हे मंडियों के मार्फत व्यापारियों को उपज बेंचना ज्यादा मुफीद लग रहा है।
सौदा पत्रक और एप्प की सुविधा
किसानो के माल की खरीदी के लिये मप्र सरकार द्वारा सौदा पत्रक और मोबाईल एप्प जारी किया गया है। जिसके माध्यम से व्यापारी सीधे तौर पर किसान से गेहूं का उपार्जन कर रहे हैं। इस प्रक्रिया के तहत किसान को अपनी उपज मंडी ले जाने की जरूरत नहीं होती। वहीं सारी प्रक्रियाएं मोबाईल के द्वारा संपादित की जाती हैं, और किसान को तुरंत अनाज का भुगतान भी हो जाता है।
धोखाधड़ी रोकने की व्यवस्था
जिला प्रशासन ने किसानो के सांथ होने वाली किसी भी तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिये खास इंतजाम किये हैं। इसके तहत जिले के किसानो का एक संघ बनाया गया है। जिनसे 30 लाख रूपये की एफडी जमा कराई गई है। यदि उपज लेने के बाद कोई भी दुकानदार भुगतान देने मे हीलाहवाली करता है, तो एफडी के रूप मे जमा राशि से किसान को पैसे दिलवाये जायेंगे।
दोनो तरह के विकल्प
शासन के निर्देश तथा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे सौदा पत्रक व मोबाईल एप्प के माध्यम से किसानो का अनाज खरीदा जा रहा है। इसमे किसान अपनी उपज सीधे व्यापारी के यहां ले जा सकते हैं। जो किसान मण्डी प्रांगण मे उपार्जन कराना चाहते हैं, उनके लिये भी पूरी व्यवस्था की गई है। किसानो को समय पर भुगतान मिले और उन्हे किसी तरह की परेशानी न हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है।
आकाश महोबिया
प्रभारी सचिव
कृषि उपज मण्डी समिति, उमरिया
16 मई तक होगा उपार्जन
इस बार कुल 16 हजार 300 किसानो का पंजीयन किया गया है। जिले के 36 समर्थन मूल्य केन्द्रों मे अभी तक 72 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी हुई है। उपार्जन का कार्य 16 मई तक किया जाएगा।
बीएस परिहार
जिला आपूर्ति अधिकारी, उमरिया
मंडियों मे बिका 92 हजार क्विंटल गेहूं
Advertisements
Advertisements