मंगलभवन मे हुई लक्ष्मण चरित्र की प्रस्तुति

बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य मे वर्णित वनवासी चरित्रों व लीलाओं का मंचन स्थानीय मंगल भवन परिसर मे किया जा रहा है। मंगलवार को तीसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। जिसे बाद लक्ष्मण कथा की लीला प्रारंभ हुई। इस कथा मे लक्ष्मण के संकल्प और उसे पूरा करने की उनकी इच्छाशक्ति व दृढ़ता को दिखाया गया। भगवान श्रीराम के मदद मांगने पर पांडवों का उपस्थित होना कोई कालगत त्रुटि नहीं हैं। वनवासी की काल समझ मे कुछ भी व्यतीत होने जैसा नहीं है। समय एक रेखा मे न होकर वृत्त मे है। यह हमे समझना है। इस कलाकारों के प्रदर्शन को देख कर दर्शक भावविभोर हो गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *