भू अभिलेख शुद्धीकरण मे कोताही बर्दाश्त नहीं

भू अभिलेख शुद्धीकरण मे कोताही बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर ने राजस्व अमले से कहा-समय सीमा मे पूरा करें कार्य
उमरिया। राजस्व भू अभिलेख शुद्दीकरण अभियान राज्य सरकार की प्राथमिकता का कार्यक्रम है। जिले के सभी राजस्व अधिकारी 1 से 15 नवंबर तक चलाये जा रहे पखवाड़े के दौरान उक्त कार्य पूरा करें, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस कलेक्टर सभागार मे आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिये। बैठक मे एसडीएम पाली नेहा सोनी, एस डीएम मानपुर सिद्दार्थ पटेल, एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि सबंधित पटवारी से प्रतिवेदन लें तथा पटवारी खुद जांच कर प्रकरण बनायें। बैठक मे खसरा क्षेत्रफल सुधार, सक्रिय एवं मूल तथा बांका खसरों मे सुधार, नक्शा मरम्मत, 10 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल वाले खातों मे सुधार, नक्शा तरमीम कार्य, नक्शा सुधार कार्य प्रक्रियाओं का पालन करते हुए पूरा करने सहित स्वामित्व योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने, अविवादित, फौजी नामांतरण, बटनवारा का एक माह के भीतर निराकरण के निर्देश दिए गये। बैठक में कलेक्टर ने नौरोजाबाद एवं करकेली तहसील मे प्रकरणों के निराकरण मे तेजी लाने, खराब ट्रांसफार्मर मे से बदले गये ट्रांसफार्मर की जानकारी नियमित रूप से वाट्सएप पर देने को कहा। उन्होने राजस्व अभियान के दैनिक प्रगति की जानकारी भी एसएलआर के माध्यम से वाट्सएप पर देने को कहा है।

फिर आवारा पशुओं का आतंक
नगर मे एक बार फिर आवारा पशुओं की धमाचौकड़ी शुरू हो गई है। प्रशासन द्वारा विगत मांह सड़कों पर विचरण कर रहे गाय-भैंस, बैल आदि जानवरों को उठवा कर कांजी हाब्स मे बंद करने की कार्यवाही के बाद लोगों को कुछ राहत मिली थी परंतु वह मुहिम रूकते ही स्थित फिर से खराब होती जा रही है। आवारा पशु जहां किसानो के खेतों मे घुस कर उनकी फसलें चट कर रहे हैं, वहीं उनकी वजह से आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं। इस समस्या को ध्यान मे रखते हुए आवारा पशु और उनके मालिकों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही की जाय।
सुनील कुशवाहा
निवासी-वार्ड नंबर 9, उमरिया

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *