भिलाई पर भारी पड़ी डीसीए शहडोल

भिलाई पर भारी पड़ी डीसीए शहडोल

पैराडाईज कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे संभाग मुख्यालय ने किया अगले चक्र मे प्रवेश

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय मे चल रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता मे शनिवार को डीसीए शहडोल की टीम ने भिलाई एकादश को 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर अगले राउण्ड मे प्रवेश कर लिया। 25 ओवरों के इस मैच मे शहडोल के कप्तान अजय द्विवेदी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। शहडोल के गेंदबाजों ने शुरू से ही भिलाई के बल्लेबाजों को बांध कर रखा। जिस वजह से उनकी टीम 20.4 ओवर मे सभी विकेट खोकर महज 109 रन ही बना सकी। इस टोटल मे तौकीर 35, आदित्य 18 तथा तिमांशु ने 16 रन का योगदान दिया। शहडोल के गेंदबाज वीरेंद्र ने 3, नयन ने 2 और रितेश ने दो विकेट लेकर भिलाई की कमर तोड़ दी।
जवाब मे डीसीए शहडोल बल्लेबाजों से 17 ओवर मे मात्र 3 विकेट खोकर 115 रन का लक्ष्य हांसिल कर लिया। हर्ष दीक्षित ने शानदार छक्का लगाकर टीम को विजय दिलाई। शहडोल की ओर से रितेश गुडक़े ने 65, लखन ने 30 रन बनाये, जबकि हर्ष 9 रन बनाकर नाबााद रहे। मैच मे ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रितश को मैन ऑफ  द मैच का पुरस्कार अनमोल पांडे व आयुष्मान पांडे ने प्रदान किया। मैच के अंपायर्स संदीप सतनामी और सिकंदर खान रहे। स्कोरिंग आशीष रघुवंशी और बादल गहरवार ने की। वहीं आखों देखा हाल अरुण गुप्ता, हिमांशु यादव, सुशील मिश्रा, श्याम बगडिय़ा और दीपम दर्दवंशी ने सुनाया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ और टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव नीरज चंदानी, दिलीप सचदेव, अतुल जैन, जग्गी कोरी, बाबूलाल भिवानियां,  संतोष खरे आदि बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी नागरिक मौजूद थे।

आज खेले जायेंगे दो मैच
आयोजन समिति के बताया है कि टूर्नामेंट मे आज रविवार को दो मैच खेले जाएंगे। जिनमे से पहला मुकाबला प्रात: 9 बजे से करीम स्पोट्र्स महाराष्ट्र एवं डीसीए शहडोल के मध्य तथा दूसरा दोपहर 1 बजे से मेजबान पैराडाइज क्लब उमरिया एवं सीधी एकादश के मध्य खेला जाएगा। जिले के खेल प्रेमी दशकों से अधिक से अधिक संख्या मे पहुंच कर मैच का आनंद लेने तथा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *