भावेश नेभानी बने सीए
उमरिया, बांधवभूमि न्यूज। नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी राजकुमार नेभानी एवं श्रीमती सपना नेभानी के सुपुत्र भावेश ने सीए की परीक्षा पास कर ली है। इस समाचार के बाद नेभानी परिवार मे जश्न का माहौल है। इससे पहले उनके बेटे देवेश नेभानी डाक्टरी पढ़ कर सफलता प्राप्त की थी। उनकी पत्नी भी चिकित्सक हैं। अब एक और बेटे ने सीए बन कर नेभानी परिवार एवं सिंधी समाज का नाम रौशन किया है। जिले के गणमान्य नागरिकों ने सीए भावेश और उनके माता-पिता को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
भावेश नेभानी बने सीए
Advertisements
Advertisements