हादसे: जिले मे अलग-अलग घटनाओं मे गई 5 लोगों की जान, मरने वालों मे सभी युवक
कोबरा के डंसने से युवक की मौत, मानपुर जनपद के डोड़का मे हुआ हादसा
बांधवभूमि, उमरिया
वो खतरनाक से खतरनाक सांप को चुटकियां बजाते ही वश मे करने का हुनर जानता था, पर एक दिन यही शौंक उसे मंहगा पड़ गया। बात जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम डोंड़का की है, जहां रेस्क्यू कर जंगल मे छोडऩे के दौरान एक स्नैक केचर राहुल वर्मा को कोबरा ने डंस लिया। थोड़ी ही देर मे हालत बिगडऩे के बाद उसे मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। स्थिति नियंत्रण मे न आने के कारण युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसी बीच रास्ते मे उसकी मौत हो गई।
इस तरह हुआ हादसा
बताया गया है कि राहुल पिता गुरूदयाल वर्मा 23 निवासी ग्राम डोंड़का थाना मानपुर कई वर्षो से सर्प पकडऩे का काम करता था। लिहाजा जहां भी सांप होने की खबर मिलती, वह वहां पहुंच जाता था। गुरूवार की शाम को भी वह इसी कार्य के लिये गांव के रामभगत बैगा के यहां आया और सफलतापूर्वक एक ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू करने के बाद ग्राम कछौंहा के लिये रवाना हो गया। रास्ते के जंगल मे जैसे ही सांप को छोडऩे की कोशिश की, ब्लैक कोबरा ने पलट कर उसे काट दिया। देर रात उमरिया जाते समय ग्राम परासी के पास राहुल की मृत्यु हो गई।
अस्पताल मे नहीं मिला इलाज
गांव के ही एक समाजसेवी युवक पंकज गौतम ने बताया कि मानपुर अस्पताल मे करीब एक घंटे के दौरान राहुल की हालत स्थिर थी, लेकिन डाक्टर के अभाव मे सही उपचार न होने के कारण उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सर्प के काटने के बाद भी राहुल काफी समय तक यहां-वहां घूमता रहा। यदि वह समय पर अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
सर्पदंश से एक और मौत, फांसी व डूबने से गई दो की जान
विगत 24 घंटों के दौरान जिले मे हुए अलग-अलग हादसों मे 3 लोगों की मौत हो गई। इनमे से एक की मृत्यु पानी मे डूब कर तथा एक सर्पदंश से हुई। जबकि 1 ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम बटुराबाह मे नरेन्द्र पिता पड़ईराम कोल निवासी ग्राम चंसुरा की जरवाही नदी मे डूब जाने से मृत्यु हो गई। इसी गांव के संदीप पिता बैजनाथ जायसवाल 19 साल सर्पदंश से मौत हो गई। तीसरी घटना बिरसिंहपुर थाना क्षेत्र के औढ़ेरा मे हुई जहां हरकेश पिता राम सिंह 22 निवासी मालाचुआ ने एक खेत मे पलाश के पेड़ पर लटक कर खुदकुशी कर ली। इन सभी मामलों मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
तालाब मे डूबा सीआईएसएफ का जवान
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम किरनताल के तालाब मे डूब कर सीआईएसएफ के जवान की मौत हो गई। मृतक जवान का नाम जितेन्द्र कुमार जाट 30 निवासी बालूगंज छाबा थाना शादाबाद जिला हाथरस यूपी बताया गया है। जो एसईसीएल की कोयला खदान मे तैनात था। बीते दिन वह कुछ साथियों के साथ किरनताल तालाब के पास पिकनिक मनाने गया था। लोगों ने बताया कि नहाने के दौरान जवान गहरे तालाब मे समा गया। काफी देर बाद साथियों ने उसकी सुध ली। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा कर पीएम के लिये रवाना कराया। थाना कोतवाली पुलिस के मुताबिक यह घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी। फिलहाल शव को मृतक के गांव भेजने की व्यवस्था की जा रही है। जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।