भारत स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा: पीएम मोदी 

नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के लिए स्पष्ट रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा अगर भारत टेलिकॉम नेटवर्क का 4जी और 5जी तक विस्तार किया है तो अपने वन क्षेत्र को भी समान स्तर पर बढ़ाया है। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा- इस साल विश्व पर्यावरण दिवस का थीम प्लास्टिक से निजात पाना है। पूरी दुनिया आज इस विषय पर बात कर रही है लेकिन भारत इस पर पिछले चार-पांच वर्षों से काम कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा- साल 2018 में भारत प्लास्टिक से निजात पाने के लिए दो स्तरों पर काम करना शुरू किया था। जहां एक तरफ हमने सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद किया है तो वहीं दूसरी तरफ हमने प्लास्टिक के अपशिष्ट से दोबारा सामान बनाने की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपने विकास के लिए किसी भी अन्य क्षेत्र की तरह बड़े पैमाने पर पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। पीएम मोदी मे आगे कहा- जहां एक तरफ हमने गरीबों को मदद मुहैया कराई है तो वहीं दूसरी तरफ भविष्य में ईंधन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भी बड़े कदम उठाए हैं। पिछले नौ सालों में भारत ने हरित और स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *