भारत-पाक सीमा के पास मिला अत्याधुनिक ड्रोन 10 किलो हेरोइन भी बरामद दो गिरफ्तार

अमृतसर। पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह के दो किंगपिन को गिरफ्तार कर 10 किलो हेरोइन के साथ अत्याधुनिक तकनीक से लैस ड्रोन बरामद की है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक अमेरिका निर्मित ड्रोन में डीजेआई सीरीज का इन्फ्रारेड बेस्ड नाइट विजन कैमरा भी लगा हुआ है। अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह अब तक का सबसे बड़ा गिरोह है। अमृतसर पुलिस पिछले एक माह में पांच ड्रोन बरामद कर चुकी हैं। पुलिस ने आरोपियों का घरिंडा थाने में केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही उन्हें अदालत में पेश करेगी। गौरतलब है की एसएसपी स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में पिछले पांच माह से तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों की पहचान घरिंडा थानाक्षेत्र निवासी दलबीर सिंह और जगदीश सिंह के रूप में की है। गिरोह के सदस्य पिछले तीन वर्षों से लगातार पड़ोसी राज्यों में नशे की तस्करी कर रहे है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं है। इंटेलिजेंस से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये लोग सीमा पार से हेरोइन मंगवाकर हरियाणा उत्तराखंड दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भेज रहे हैं। इनके कब्जे से अमेरिका निर्मित ड्रोन की कीमत 20 लाख रुपये है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह ड्रोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी और इन्फ्रारेड बेस्ड नाइट विजन कैमरा लगा है।
नशे का नेटवर्क कई राज्यों तक फैला
एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि दोनों तस्कर नए तरीकों से हेरोइन की तस्करी कर गिरफ्तारी से बचते रहे हैं। इनका नेटवर्क पड़ोसी राज्यों में फैला है। इन्वेस्टिगेशन के दौरान नशा तस्करी से जुडी कई बड़ी मछलियों की पहचान हुई है। पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर दिल्ली और हरियाणा सहित कई राज्यों के 12 ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। दबिश बाद नशे की और खेप बरामद होने की पुलिस को उम्मीद है।
एक माह में पांच ड्रोन बरामद
पिछले एक माह में पांच ड्रोनों को बरामद कर पुलिस बड़ी कामयाबी हासिल की है। 29 नवंबर को तरनतारन के खेमकरण की बीओपी हरभजन पोस्ट से हैक्साकॉप्टर और 6.8 किलो हेरोइन बरामद की गई थी। 30 नवंबर को तरनतारन के ही खालड़ा में गांव तारा सिंह से एक टूटा ड्रोन मिला था। दो दिसंबर को तरनतारन के ही खेमकरण इलाके से हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5.6 किलो हेरोइन और चार दिसंबर को तरनतारन में बीओपी कालिया से एक क्वाडकॉप्टर और 3.06 किलो हेरोइन बरामद की गई थी।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *