बांधवभूमि, उमरिया
जिले मे रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने आमजनो के सांथ मानपुर विधानसभा क्षेत्र की ताला ग्राम पंचायत के बूथ क्रमांक 166 और 167 मे पीएम का उद्बोधन देखा व सुना। इस अवसर पर सरपंच सलेहा खान, जनपद सदस्य और अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सहित कई नागरिक उपस्थित थे। श्री पाण्डेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात मे क्षय रोग जैसी भयानक बीमारी से निपटने के लिए मध्यप्रदेश के कटनी जिले की छोटी सी बच्ची द्वारा अपनी गुल्लक से पैसे का सहयोग करने की बात का विशेष तौर पर जिक्र किया। इस मौके पर उन्होने देश की समस्याओं, उनके समाधान मे आमजनो की सहभागिता की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। भाजपा अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि पीएम का यह कार्यक्रम देश के प्रत्येक पहलू को इंगित करता है। उन्होने प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करते हुए कार्यक्रम से जुडऩे की अपील भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता से की है।
भारत के प्रत्येक पहलू को इंगित करती पीएम के मन की बात: दिलीप पाण्डेय
Advertisements
Advertisements