भाजयुमो का यूथ कनेक्ट अभियान 15 से
बांधवभूमि, उमरिया
भाजयुमो द्वारा आगामी 15 मई से 15 जून तक जिले मे यूथ कनेक्ट अभियान संचालित किया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहडोल संभाग प्रभारी पूजा देवी सिंह ने गत दिवस भाजपा के विनायक टाउन स्थित कार्यालय मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होने बताया कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष मे आयोजित इस कार्यक्रम मे भाषण प्रतियोगिता, सोशल मीडिया कैम्पैन, युवा सम्मेलन सहित विभिन्न गतिविधियां कराई जायेंगी। इसका उद्देश्य युवाओं को राष्ट्रवादी विचारधारा से जोडऩे के सांथ उन्हे जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास की जानकारी देना है। इस दौरान युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि यूथ कनेक्ट मे युवा खिलाड़ी, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, किसान, व्यवसायी, सोशल मीडिया पर सक्रिय युवा, कलाकार, नव मतदाता आदि ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण कर सम्मिलित हो सकते है। प्रेसवार्ता मे प्रदेश सहसंयोजक आईटी सेल ज्ञानेन्द्र शुक्ला, शहडोल जिलाध्यक्ष प्रियम त्रिपाठी तथा अनूपपुर जिलाध्यक्ष रवि राठौर भी मौजूद थे।