भाजपा स्वास्थ्य स्वयं सेवक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिले के समस्त मंडलों मे स्वास्थ्य स्वयं सेवक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र से 2-2 कार्यकर्ताओं को स्वयंसेवक के रूप में तैयार किया जा रहा है। जिनका प्रशिक्षण वर्ग गुरूवार को सभी मण्डलों मे संपन्न हुआ। कार्यशाला मे स्वयंसेवकों को कोरोना के संबंध मे विस्तृत जानकारी, इससे बचाव, सावधानी और सतर्कता आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने बताया कि इस राष्ट्रीय आपदा मे भाजपा पूरी संवेदना के साथ पीडि़त मानवता की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयं सेवक मतदान केंद्र स्तर पर टीम बना कर महामारी के संबंध मे जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। सांथ ही प्रभावितों को प्राथमिक उपचार, वैक्सीनेशन, योग-व्यायाम, खानपान की जानकारी और सुविधा मुहैया करायेंगे। प्रशिक्षण कार्यशाला मे बांधवगढ़ विधायक शिव नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता मिथिलेश पयासी, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, सुदामा विश्वकर्मा, अशोक तिवारी, इंद्रपाल सिंह, अरुण चतुर्वेदी, छोटे सिंह गौतम, धनुषधारी सिंह, सुमित गौतम, योगेश द्विवेदी, अर्जुन सिंह सैयाम, राजेश सिंह, संतोष सिंह, पंकज तिवारी, नागेंद्र पटेल, विमल शर्मा आदि कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।