भाजपा से परेशान गरीब, किसान और नौजवान

नौरोजाबाद, पिनौरा और नयागांव मे हुई कांग्रेस मण्डलम-सेक्टरों की बैठक
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। कांग्रेस संगठन के प्रभारी जगदीश सैनी ने भाजपा पर पूंजीपतियों की कठपुतली बन कर फैंसले लेने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार की निजीकरण की नीति, नोटबंदी, अव्यवहारिक जीएसटी तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों को ऑनलाईन बिजनेस की छूट ने 135 करोड़ की आबादी वाले देश के सामने संकट खड़ा कर दिया है। श्री सैनी गत दिवस यूनियन कार्यालय मे आयोजित करकेली ब्लाक के मण्डलम, सेक्टर और बूथ पदधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी 2023 की तैयारियों मे जुट जाने का आहवान किया।
खतरे मे देश की संप्रभुता
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार के अदूरदर्शी निर्णयों का खामियाजा हर वर्ग का नागरिक भुगत रहा है। ग्रामीणो को राशन की दुकानो से गेंहूं, मिट्टीतेल और शक्कर मिलना बंद हो गई है, जबकि मध्यम वर्ग बेरोजगारी और मंहगाई से त्रस्त है। उधर चीन लगातार सीमाओं पर अतिक्रमण करता जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों के नागरिक बार-बार इस बात की सूचना दे रहे हैं, परंतु प्रधानमंत्री इससे इंकार कर भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के सांथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
बूथों की हुई समीक्षा
बैठक मे कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ नेताओं ने बूथ स्तर की समीक्षा कर इसे सशक्त बनाने के सांथ आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश सिंह, संजय अग्रवाल, अमित गुप्ता, नीरज सिंह, आकाशदीप शुक्ला, श्रीमती सावित्री सिंह, इंजी. विजय कोल, सती लाल बैगा, ध्यान सिंह, बाला सिंह टेकाम, वासुदेव उंटिया, निवेदन कुमार सिंह, ओंकार सिंह, मनोहर मरावी, एशोराम सिंह, लेखराम सिंह, केपी सिंह, रमेश सिंह परस्ते, अर्जुन सिंह, आनंद कुमार गौतम, बाबू सिंह, संतोष शर्मा लक्ष्मी द्विवेदी, अमन द्विवेदी सहित बड़ी संख्या कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *