जन समस्याओं के विरोध मे युवा कांग्रेस ने पाली मे किया उग्र प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। प्रदेश के सीधी मे आदिवासी युवक के साथ हुई अपमानजनक घटना, पटवारी परीक्षा विवाद, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई तथा अन्य मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को बिरसिंहपुर पाली मे उग्र प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह ने शिवराज सरकार पर जनता को तबाही के रास्ते पर धकेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीते 18 वर्षों मे भाजपा ने राज्य के युवाओं, किसानों, महिलाओं, आदिवासियों, व्यापारियों सहित हर वर्ग को सिर्फ ठगने का काम किया है। मुख्यमंत्री की कहानी डंपर कांड से शुरू हुई थी। जो व्यापम के रास्ते महाकाल लोक तक पहुंच गई। अब जाते-जाते उन्होने पटवारी कांड भी करा दिया। इस घोटाले मे 9 लाख युवाओं को पटवारी बनाने का सब्जबाग दिखा कर सरकार ने फीस के नाम पर करोड़ों रुपये लूट लिए। अंत मे पैसे लेकर मेधावी और पात्र प्रतिभागियों का हक बेंच दिया गया। यह घटना बताती है कि भाजपा को युवाओं से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गैस, पेट्रोल, डीज़ल और जीएसटी पर लिए जा रहे बेतहाशा टेक्स के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों का घर खर्च हर महीने 5 से 10 हज़ार रुपये बढ़ गया है। त्रिभुवन ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले तो भारी भरकम टेक्स लगा कर आम आदमी को लूटने का काम किया, फिर लाडली बहना जैसी योजनाओं के नाम पर कुछ रूपये का लॉलीपॉप थमाया जा रहा है।
दुनिया भर में शर्मसार हुआ प्रदेश
कांग्रेस नेता त्रिभुवन प्रताप सिंह ने कहा कि सीधी मे आदिवासी युवक के साथ हुई अमानवीय घटना ने मध्यप्रदेश को नकेवल भारत बल्कि पूरे विश्व मे शर्मसार कर दिया है। सरकारी नौकरियों और परीक्षाओं मे हो रहे घोटालों, भ्रष्टाचार, महंगाई और अराजकता से प्रदेश की जनता तंग आ चुकी है। वह अब सरकार के झांसे मे फंसने वाली नहीं है। आने वाले विधानसभा चुनावों मे लोग इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ कर माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में एक सर्वहितकारी सरकार बनायेंगे।
नगर भ्रमण कर सौंपा ज्ञापन
इस मौके पर कांग्रेसजनो ने नारेबाजी करते हुए नगर का भ्रमण किया और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंच कर एसडीएम को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम मे ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद उपाध्याय, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार, ठाकुर राजेन्द्र सिंह, कृष्णकांत अवधिया, छत्रपाल सिंह, महेंद्र सिंह रघुवंशी, शानवेंद्र सिंह, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष साबिर खान, नारायण दद्दा, उम्रदराज घस्सी, नगर अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, अल्पसंख्यक ब्लॉक अध्यक्ष आलीम अली, युवा कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष जावेद खान, रवि प्रजापति, सुनील खटीक, मज्जू खान, जिलानी अंसारी, गुलाम गौस खान, सोहेल खान, अत्तू सोनकर, सागर रुटेल, रवि वर्मा, पुरषोत्तम गुप्ता, साकेत सोनी, मोंटी खान, सूर्या गुप्ता समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।