डायरेक्टर बंगले से रिम्स भेजे गए, जेल से फोन का है विवाद
न्यूज डेस्क, बांधवभूमि, रांची। राजद नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को कैली बंगले (रिम्स निदेशक के बंगले) से वापस राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में शिफ्ट कर दिया गया है।
बता दें कि बिहार के भाजपा विधायक को कथित तौर पर कॉल करने के आरोपों के बाद सजायाफ्ता लालू प्रसाद को रांची अस्पताल के निदेशक के बंगले से अस्पताल के भुगतान वाले वार्ड में स्थानांतरित किया गया। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद अभी तक रिम्स डायरेक्टर के बंगले में रह रहे थे।
माना जा रहा है कि कथित फोन कॉल मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। बता दें कि गुरुवार को रिम्स प्रशासन ने लालू को निदेशक बंगले से अस्पताल के पेइंग वार्ड में शिफ्ट करने के संबंध में आदेश जारी किया था। आदेश जारी होते ही पुलिस और प्रशासन के लोग रिम्स डायरेक्टर बंगला पहुंच गए और शाम करीब चार बजे उन्हें पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया।