भाजपा मंडल मानपुर मे प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी मंडल मानपुर के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे द्वारा स्थानीय प्रसिद्ध ज्वालामुखी धाम मे किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिथिलेश मिश्रा, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, धनुषधारी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र पटेल, हरीश विश्वकर्मा, पंकज तिवारी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा. राजेश मिश्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर दिया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र को वरिष्ठ नेता मिथिलेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे, चंद्रप्रकाश द्विवेदी एवं रामनारायण प्यासी ने संबोधित किया। ज्ञातव्य हो जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों मे प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मानपुर विधानसभा क्षेत्र मे प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है।