बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष के तहत जिले मे भाजपा द्वारा संचालित बूथ विस्तारक योजना के पदाधिकारियों की बैठक जरहा शक्ति केंद्र मे आयोजित की गई। जिसमे पोलिंग बूथ क्रमांक 181, 180, 187, 184, 188, 189, 182, 183 आदि का प्रपत्र एवं वोटर लिस्ट विस्तारक, सह विस्तारक, पोलिंग ऐप चालक एवं बूथ प्रभारी को सौंपी गई। इस अवसर पर करकेली मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पवार, मंडल आईटी सेल सोशल मीडिया प्रभारी ललन सिंह राजपूत, शक्ति केंद्र जरहा के ऐप चालक संतोष सिंह राजपूत, महुरा शक्ति केंद्र के ऐप चालक बृजभान सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता जुगुल किशोर सिंह राजपूत, बुद्धसेन सिंह, नरेश सिंह, पोलिंग बूथ अध्यक्ष कमलेश कुमार पाठक, कमलेश सिंह, राजेश गुप्ता सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।