भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का उमरिया प्रवास

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का उमरिया प्रवास आज
बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा 23 जनवरी को उमरिया प्रवास पर रहेंगे। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक श्री शर्मा रविवार को प्रात: 9 बजे बांधवगढ विधानसभा के नौरोजाबाद मंडल स्थित ज्वाला माता मंदिर मे दर्शन एवं पुजारियों से संपर्क करेंगे। प्रात: 9.40 बजे वे बांधवगढ़ विधानसभा के बूथ क्रमांक 204 पठारी बूथ समिति के अध्यक्ष राघवेन्द्र गौतम के निवास पहुंचेंगे। 10.30 बजे बूथ क्रमांक 204 के पन्ना अध्यक्ष सीताशरण सिंह के निवास पर पन्ना समिति की बैठक मे शामिल होंगे। प्रात: 11.30 बजे बूथ क्रमांक 204 के मतदाताओं से संपर्क करेंगे। दोपहर 12.45 बजे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही समनू कोल के निवास पहुंचकर भोजन करेंगे। श्री शर्मा दोपहर 2 बजे बूथ क्रमांक 204 मे प्रधानमंत्री एवं उज्जवला योजना हितग्राहियों से मुलाकात करेंगे। सांथ ही कमल पुष्प अभियान के अंतर्गत शाम 4.30 बजे वरिष्ठ नेता सोहन चर्मकार के निवास पहुंचकर उनका सम्मान करेंगे। शाम 5 बजे बूथ कार्यकर्ता विजय सिंह राठौर के निवास पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सायं 5.30 बजे जबलपुर के लिये रवाना होंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *