भाजपा ने दी स्व. अंबेडकर को श्रद्धांजली
उमरिया। भाजपा नगर मंण्डल द्वारा कल संविधान निर्माता स्व. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर खलेसर घाट स्थित अंबेडकर पार्क मे उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण किया गया। सांथ ही वार्ड नंबर 2 लालपुर मे रामाधार चौधरी के निवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंण्डल अध्यक्ष धनुषधारी सिंह चंदेल, दीपक छतवानी, मंण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कोल, आशीष राय, युवा नेता सुजीत भदौरिया, रामाधार चौधरी, लवकुश बर्मन, रमेश वंशकार, शंम्भूलाल रैदास, राधेलाल कोल तथा अमित चौधरी उपस्थित थे।