भाजपा ने जिलाध्यक्ष की दादी को दी विनम्र श्रद्धांजलि
बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की दादी श्रीमती हीरावती पांडे का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। 92 वर्ष श्रीमती पाण्डेय विगत दिनो से अस्वस्थ चल रही थीं, जिनका स्थानीय स्तर पर उपचार कराया जा रहा था। उनकी अंत्येष्टि ग्रह ग्राम लालपुर, कटकोना (बुढ़ार) मे की गई। यह दुखद समाचार मिलते ही प्रभारी मंत्री की उपस्थिति मे शोकसभा आयोजित कर श्रीमती हीरावती पांडे को श्रद्धांजली अर्पित की गई। प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह, मिथिलेश पयासी, आशुतोष अग्रवाल, राकेश शर्मा, अरविंद बंसल, मनीष सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, दीपक छतवानी, राहुल सिंह, अर्जुन सिंह सैयाम, अरुण चतुर्वेदी, धनुषधारी सिंह, विनय मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, बृजेश उपाध्याय, रमाकांत तिवारी, सुरेंद्र गौतम, उदयभान द्विवेदी, छोटे सिंह, हरीश विश्वकर्मा, अमित सिंह, कमलेश गुप्ता, राजेंद्र विश्वकर्मा, विष्णु भारती, राजेंद्र कोल, नीरज चंदानी सहित सहित जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतात्मा की शांति तथा परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।