भाजपा ने की जल स्त्रोतों की सफाई
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के मार्गदर्शन मे जिले के सभी दस मंडलों मे स्वच्छता अभियान का संदेश देते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा नदी, तालाब, जलाशय, नलकूप, बावड़ी आदि की सफाई की गई। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष श्री पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म जयंती पर 71 स्थानों मे स्वच्छता जागरूकता संदेश दिया गया। इस मौके पर पाली नगर मंडल अंतर्गत सगरा तालाब एवं गौरैया झिरिया की सफाई के दौरान वे स्वयं उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे नगर पालिका अध्यक्ष ऊषा कोल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पं. प्रकाश पालीवाल, भरत प्रजापति, कल्लू बर्मन, बहादुर सिंह, प्रदीप सोनकर सहित पार्टी के अन्य कार्यकताओं ने भी अपनी सहभागिता प्रदान की।