भाजपा जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा की जिला स्तरीय त्रिदेव प्रशिक्षण कार्यशाला पार्टी के विनायक टाउन स्थत कार्यालय मे वरिष्ठ नेता मिथिलेश पयासी की विशेष उपस्थिति, जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता तथा बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के विशिष्ट आतिथ्य मे संपन्न हुई। कार्यशाला मे जिले के सभी दसों मंडलों के अध्यक्ष, प्रभारी, प्रशिक्षक एवं आईटी सेल प्रभारी उपस्थित थे। बैठक मे बताया गया कि बूथों मे बनाए गए अध्यक्ष, महामंत्री तथा बीएलए 2 को त्रिदेव की संज्ञा दी गई है। इन सभी की कार्यशाला मंडल स्तर पर 30 अप्रैल और 1 मई को आयोजित की जायेगी। जिसके लिये कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति अपने आप मे एक सक्षम इकाई भविष्य मे सिद्ध होगी। मुख्य वक्ता मिथिलेश पयासी ने कार्यकर्ताओं को करणीय कार्य और संगठन की रीति-नीति से अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, आशुतोष अग्रवाल तथा विधायक शिवनारायण सिंह ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन कार्यकर्ताओं को दिया। कार्यशाला मे राकेश शर्मा, सुरेंद्र गौतम, अर्जुन सिंह सैयाम, दीपक छतवानी, छोटे सिंह, राकेश द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह, धनुषधारी सिंह, सुमित गौतम, इंद्रपाल सिंह, केशव यादव, कमलेश गुप्ता, अमित सिंह, राजेश सिंह, राजेंद्र कोल, नागेंद्र पटेल, विमल शर्मा, प्रमोद साहू, सुंदर यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।