किसानो पर ज्यादा फोकस, फ्री कोरोना वैक्सीन का भी वादा
भोपाल। मध्य प्रदेश में २८ सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत बड़े नेताओं ने विधानसभा स्तर पर अलग-अलग यह संकल्प पत्र जारी किया है। संकल्प पत्र का फोकस किसानों पर है। साथ ही भाजपा ने इसमें प्रदेश के लोगों को मुफ्त में कोरोना का टीका लगाने की बात भी दोहराई है। संकल्प पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो नहीं है। प्रदेश के लिए हमारे संकल्प के तहत किए गए इस वायदे में लिखा गया है- प्रदेश सरकार कोरोना की विषम परिस्थितियों का मुकाबला कर रही है और वह यह वादा करती है कि प्रदेश की जनता को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। संकल्प पत्र में किसानों के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों और योजनाओं का जिक्र भी किया गया है। इसके अलावा स्थानीय मुद्दों को लेकर अलग से एक कॉलम बनाया गया है, जिसमें विधानसभा स्तर पर विकास के स्थानीय मुद्दों की जानकारी दी गई है।