बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा द्वारा रविवार को जिले के शक्ति केंद्र और मतदान केंद्रों पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण का वाचन किया गया। सांथ ही कार्यकर्ताओं ने अभिभाषण से प्रेरणा लेकर जमीनी स्तर पर कार्य करने की बात कही। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता इस पूरे पखवाड़े मे सेवा का संकल्प लेते हुए आम जनता को सरकार की हितग्राही मूलक योजना से जोडऩे का कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने लाडली बहना योजना के माध्यम से मातृशक्ति को सीधा लाभ देने का प्रयास किया है, जिसकी सराहना सब ओर हो रही है। कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों मे हितग्राहियों का पंजीयन करायेंंगे। इसके सांथ ही आज से मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आहाता बंद कर दिया है। इससे नशा मुक्ति अभियान को ताकत मिलेगी। श्री पांडे ने लाडली बहना योजना लागू करने के लिये मातृशक्ति की ओर से सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथों पर किया राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन
Advertisements
Advertisements