भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन 4 दिसंबर से
उमरिया। भाजपा जिला कार्यसमिति प्रशिक्षण वर्ग के आयोजन को लेकर शहडोल एवं रीवा संभागों की बैठक गत दिवस अटल कुंज भाजपा कार्यालय रीवा मे संपन्न हुई। बैठक मे पाटी के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार, प्रदेश मंत्री एवं विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, राजेश पांडे द्वारा संबंधित विषयों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। उन्होने बताया कि समस्त जिलों का प्रशिक्षण वर्ग 6 दिसंबर के पूर्व संपन्न होना अनिवार्य है। बैठक मे उमरिया जिले के भाजपा अध्यक्ष दिलीप पांडे, जिला प्रभारी श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी, प्रशिक्षण शिविर प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह तथा व्यवस्था प्रभारी दीपक छतवानी सम्मिलित हुए। उन्होने बताया कि जिले का प्रशिक्षण वर्ग होटल लेमन ग्रास बरबसपुर मे 4, 5 एवं 6 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा। बैठक मे वर्ग संबंधी समस्त जानकारी और विषयों के प्रवर्तक तय किए गए। बताया गया कि प्रशिक्षण वर्ग मे उमरिया जिले के जिला कार्यसमिति सदस्य, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, विधायक, सांसद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे। संभागीय बैठक मे रीवा एवं शहडोल संभाग के सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रभारी उपस्थित थे।
भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्मेलन 4 दिसंबर से
Advertisements
Advertisements