भाजपा अध्यक्ष ने उद्योग मंत्री को सौंपा ज्ञापन
जिले मे उद्योग स्थापित करने की मांग
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। भाजपा अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने जिला प्रवास पर आये प्रदेश के सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा से भेंट कर जिले मे उद्योगों की स्थापना की मांग का ज्ञापन उन्हे सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री पाण्डेय के नेतृत्व मे पहुंचे प्रतिनिधिमण्डल ने मंत्री को बताया कि उमरिया जिले मे औद्योगीकरण की अपार संभावनायें हैं। बिरसिंहपुर स्थित मंगठार पावर प्लांट मे अतिरिक्त विद्युत इकाई लगने से क्षेत्र मे रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे, वहीं इससे बिजली उत्पादन मे भी बढ़ोत्तरी होगी। वहीं चंदिया मे मिट्टी के बर्तन, खिलौने एवं कलाकृतियों के निर्माण हेतु उद्योग लगाया जा सकता है। इसके अलावा जिले मे वन, कृषि, और कोयला आधारित संयत्रों को स्थापित कर गरीब दूर की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि प्रवास के दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने बांधवगढ़ सहित जिले के अन्य स्थानो का भ्रमण किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिलीप पाण्डेय ने उनका स्वागत कर माता बिरासिनी का चित्र भेंट किया। उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा ने नागरिकों की मांग पर विचार करते हुए शीघ्र उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश विश्वकर्मा, अरुण चतुर्वेदी, रामकेश वर्मा, नागेंद्र पटेल, मुकेश तिवारी, राजेंद्र कोल, राहुल गौतम, अतुल जैन, लक्ष्मण सिंह, श्रीधर राव एवं भाजपा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Simply need to say your posting is as shocking. The clarity in your put up is just awesome and I’m able to suppose you might be an authority on this matter. Well along with your authorization let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming submit. Many thanks 1,000,000 and remember to keep on the gratifying operate.
Oh my goodness! Magnificent write-up dude! Many thanks, Nonetheless I am encountering challenges along with your RSS. I don’t know The rationale why I am not able to be a part of it. Is there any one else getting related RSS troubles? Anybody that understands the answer will you kindly respond? Thanx!!