भैसों से भरी पिकप पलटी
एक की मौत, कोतमा से उत्तरप्रदेश ले जाये जा रहे थे जानवर
बाधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
तहसील मुख्यालय से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को भैंसों से भरी पिकप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना मे एक भैंस की मौत हो गई, जबकि 4 को गंभीर चोटें आई हैं। बताया गया है कि वाहन क्रमांक यूपी 73 ए 7445 मे 6 भैंसों को लाद कर कोतमा से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब 5 बजे तहसील कार्यालय के सामने तेज रफ्तार के कारण यह पलट गई। इस हादसे मे वाहन मे बैठे लोग तो किसी कदर बच गये, पर एक भैंस की मृत्यु हो गई। शेष घायल भैसों का स्थानीय पशु चिकित्सालय मे इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।