भरेवा मे जनसुनवाई करेंगे कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा आज मंगलवार को जिले के मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भरेवा मे जनसुनवाई की जायेगी। जनसुनवाई मे राजस्व एवं बिजली विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।
कोविड टीकाकरण महाअभियान 14 अक्टूबर को
उमरिया। भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत द्वितीय डोज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 14 अक्टूबर को महाअभियान चलाया जाएगा। इसे सफल बनाने अधिकारियों की ड्यूटी बूथवार लगाई जाएगी तथा योग्य पाए गये व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इस कार्य मे ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं एवं एनआरएलएम के स्टाफ को भी लगाया जायेगा। महाभियान को सफल बनाने हेतु एक बैठक आयोजित की गई जिसमे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस टेकाम सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
7 अगस्त तक खराब ट्रांसफार्मर न बदलने पर करें शिकायत
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मर अवधि के अनुसार बदले जाए। जिले मे 7 अगस्त की अवधि तक के खराब ट्रांसफार्मर बदले जा चुके है । कलेक्टर ने विद्युत मण्डल के अधिकारियों से कहा कि वरीयता के आधार पर खराब ट्रांसफार्मर बदले जांय। यदि ऐसा नही हुआ है तो इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय मे की जा सकती है। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस टेकाम सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
प्रतिबंधित दिनों मे शराब बेंचने वाले व्यापारियो के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायें
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक मे प्रभारी आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए है कि प्रतिबंधित दिनो मे शराब का विक्रय करने वाली दुकानों के विरूद्ध थानों में एफआईआर दर्ज करायें। यह जवाबदारी संबंधित आबकारी निरीक्षकों, सहायक आबकारी अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी को सौंपी गई है। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस टेकाम सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।