भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया शक्ति केंद्रों का प्रवास
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए भाजपा ने जिले मे बैठकों के सांथ सघन जनसंपर्क शुरू कर दिया है। पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार वाहन एवं सामग्री के साथ प्रत्येक मतदान केंद्र पर जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि सभी बूथों पर गतिविधियों का कैलेंडर जारी हो चुका है। आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रत्येक बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने गत दिवस रहठा, घुलघुली, जरहा और नरवार-29 शक्ति केंद्रों की बैठक ली तथा प्रभारियों व कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्र पर बूथ सामग्री लेकर पहुंचने की अपील की। प्रवास कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, हजारी सिंह तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।