भाजपा की बैठक मे दी गई डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजली
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
भाजपा मण्डल चंदिया द्वारा गत दिवस सविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहब को नमन कर उनके उल्लेखनीय कार्यों का याद किया गया। कार्यक्रम के उपरांत स्मरण व शक्ति केंद्र क्रमांक 1, 2, 3 की बैठक आहूत की गई, जिसमे को आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव मे भाजपा को अधिक से अधिक वोट दिलाने की कार्य योजना बनाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता आशुतोष अग्रवाल, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, रामनारायण प्यासी, मंडल अध्यक्ष पंकज तिवारी, नगर परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम कोल, उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी, अखिल अग्रवाल, सुनील गुप्ता, गुरुदयाल रजक, दिनेश अग्रवाल, मंजू कोल, मोतीलाल कोरी, मुकेश वर्मा, राजेश पांडे अज्जू, अहमद खान, उमेश श्रीवास्तव, हेमंत कुशवाहा, शुभम तिवारी, सुजल तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।