भगवान श्रीराम के प्रादुर्भाव दिवस पर बहराधाम मे मनेगा उत्सव
श्री रघुराज मानस कला मंदिर द्वारा 22 जनवरी को वृहद धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
अयोध्या नगरी मे प्रभु श्रीराम के प्रादुर्भाव दिवस पर जिले की धार्मिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था श्री रघुराज मानस कला मंदिर द्वारा स्थानीय बहरा धाम मे वृहद धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस पावन अवसर पर आगामी 22 जनवरी को अखण्ड रामायण का पाठ किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की विशेष पूजा-अर्चना के साथ होगा। अंत मे प्रसाद वितरण किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि श्री रघुराज मानस कला मंदिर द्वारा बहरा धाम मे शारदेय तथा चैत्र नवरात्र, श्रीराम नवमी पर भगवान का जन्मोत्सव, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अलावा सभी तीज-त्योहार धूमधाम से मनाये जाते हैं। शताब्दी से भी अधिक समय पूर्व यहां श्रीराम लीला का मंचन शुरू हुआ था। जो आज भी अनवरत जारी है। रघुराज मानस कला मंदिर के अध्यक्ष अजय सिंह ने जिले के सभी गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं से 22 जनवरी को आयोजित कार्यक्रमों में अपने परिवार और इष्ट मित्रों समेत शामिल हो कर पुण्यलाभ लेने का आग्रह किया है।