अहमदाबाद | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुजरात की एक दिवसीय यात्रा के साथ भारत यात्रा की शुरूआत की है। बोरिस जॉनसन ने अपनी यात्रा के दौरान गुरूवार को गांधीनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम दर्शन करने पहुँचे। उल्लेखनीय है कि यू. के. के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल भी दर्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर यू. के. प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था बी. ए. पी. एस. के ब्रह्मविहारी स्वामी, ईश्वरचरण स्वामी सहित कई वरिष्ठ संतों ने उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया। यू. के. के प्रधानमंत्री ने अक्षरधाम प्रांगण के विभिन्न परिसर का दौरा किया और यहाँ की गतिविधियों का विवरण जानने में अपनी रूचि व्यक्त की।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गांधीनगर के अक्षरधाम के दर्शन किए
Advertisements
Advertisements