ब्रम्ह मुहूर्त मे हुई घट स्थापना

देवी मंदिरों मे उमड़ी आस्था, मातारानी के जयघोष से गूंजा गगन
बांधवभूमि, उमरिया
शक्ति उपासना के महान पर्व चैत्र नवरात्र की बैठकी पर कल प्रसिद्घ शक्ति पीठ मां बिरासिनी मंदिर सहित जिले के सभी देवी मंदिरो मे घट स्थापना की गई। बैठकी के मौके पर लोग पट खुलने के पूर्व ही मंदिर पहुंच चुके थे और जैसे ही मां के श्रृंगार के बाद पट खोले गये शंख-घडियालों की गूंज और मातारानी के जयघोष गगन मंडल मे प्रतिध्वनित होने लगे। नवरात्रि के श्रंृगार के बाद मां के सुमुख मे अलौकिक तेज आ जाता है। जिसकी शोभा देखते ही बनती है। पाली के अलावा कल ज्वालामुखी मंदिर उचेहरा, मानपुर उमरिया और चंडिका धाम चंदिया मे भी विधि विधान से घट स्थापना की गई। देवी मंदिरों मे कल नवरात्रि की बैठकी पर भारी भीड़ रही। श्रद्घालु सुबह स्नान इत्यादि कर पूजा की थालियां सजाए नंगे पांव मंदिरो मे पहुंचे इनमे महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। मंदिर पहुंचे श्रद्घालुओं ने मां भवानी के श्री चरणों मे जलार्पण कर शैलपुत्री स्वरूप की विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रसाद चढ़ाया, जल ढारने और पूजा का सिलसिला दोपहर तक चलता रहा।
2584 कलश स्थापित
मां बिरासिनी मंदिर मे नवरात्र के पहले दिन 2584 कलशों की स्थापना की गई। मंदिर के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल ज्योति कलश घी 572, ज्योति कलश तेल 598, जवारा कलश 895 स्थापित किये गये। इसके अलावा आजीवन ज्योति कलश घी 360 एवं तेल के 159 कलश पूर्व से स्थापित हैं।
मंत्री मीना सिंह ने की महाकाली की आराधना
चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर शासन की जनजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नगर के मां बिरासिनी दरबार पहुंच कर माता महाकाली की पूजा-अर्चना की एवं उनसे देश मे खुशहाली, शांति, भाईचारे और विकास का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंत्री सुश्री सिंह ने जिलेवासियों को बधाई प्रेषित की है। उन्होने कहा कि चैत्र प्रतिपदा अनेक धार्मिक घटनाओं का प्रतीक है। मान्यता है कि आज ही के दिन श्रष्टि का आरंभ भी हुआ था। यह महान पर्व हम सभी मिलजुल कर मनायें और जिले व देश के विकास मे सहभागी बने।
कलेक्टर ने की पूजा-अर्चना
चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस कलेक्टर डॉ.कृष्ण देव त्रिपाठी , उनकी पत्नी प्रीति त्रिपाठी ने मां बिरासिनी धाम पहुंचकर माता की विधिवत पूजा-अर्चना की एवं घट स्थापित किया। इस अवसर पर एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार पाली रमेश परमार, पं. प्रकाश पालीवाल, दिलीप पांडेय सहित मंदिर परिसर से जुड़े अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। घट स्थापना के बाद कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने मंदिर परिसर का अवलोकन भी किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *