ब्यौहारी के पास बनास नदी में बहे 6 युवक
पिकनिक मनाने के दौरान हुआ हादसा, 3 किसी कदर बाहर निकले, 3 अभी भी लापता
बांधवभूमि, शहडोल/सोनू खान
प्रदेश के शहड़ोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र मे 6 युवकों के नदी में बहने का मामला प्रकाश में आया है। इनमे से 3 किसी तरह किनारे आने में सफल रहे जबकि 3 अभी भी लापता हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक आज शनिवार को 6 दोस्त बनास नदी के पास पिकनिक मनाने गए थे, तभी वे अचानक पानी के तेज बहाव में बहने लगे। बताया जाता है कि इनमें से 3 तो बाहर निकल आये परंतु शेष 3 का अभी तक पता नहीं चल सका है। लापता युवकों में शुभम चतुर्वेदी, अंकुश तिवारी और प्रयांशू तिवारी शामिल हैं। जिनकी की तलाश जारी है।