नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर जनपद नैनीताल भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के डालकन्या ग्राम (कोरा) तोक पर एक बोलेरो कार के गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों सहित दो अन्य लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर नजदीक के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को खाई से बाहर निकाला। यह हादसा डालकन्या ग्राम सभा के कोरा तोक के पास हुआ है. जबकि मृतक तीन डालकन्या और दो रीठा साहिब के बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कार में एक महिला और दो छोटे बच्चे सहित दो पुरुष सवार थे, जिसमें हेमा देवी (35), राहुल (12), नंदन (6), सुरेश सिंह एक्स आर्मी रीठा साहिब एवं एक अन्य का नाम पता नहीं चल पाया है। बोलेरो कार गाड़ी हल्द्वानी से पतलोट अधौड़ा रीठा साहिब की तरफ जा रही थी। सभी मृतकों का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, आयुक्त कुमाऊं मण्डल, जिला अधिकारी नैनीताल ने भी दुःख व्यक्त कर ईश्वर से मृतकों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की है।
बोलेरो खाई में समाई, पांच की मौत
Advertisements
Advertisements