बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय से शहडोल राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम संतोष कुमार पिता स्व. लक्ष्मण सिंह परस्ते 43 निवासी पुटपुरा थाना कोतवाली उमरिया बताया गया है। जानकारी के मुताबिक संतोष सिंह शाम करीब 5 बजे गांव की तरफ जा रहा था तभी सामने से आ रही बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीबी 3481 ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद 108 द्वारा युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।
बोलेरो की ठोकर से युवक की मौत
Advertisements
Advertisements