बॉर्डर पर सड़क बनाने से डरती थी कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन
दौसाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन किया। इसके बाद सभा में PM ने कहा- कांग्रेस सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने से डरती थी। उन्हें लगता था कि दुश्मन हमारी बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमारे सैनिकों के शौर्य और बहादुरी को कम आंकती रही है।PM ने कहा- सीमा पर दुश्मनों को रोक देना और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना हमारी सेना को बखूबी आता है। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बिना नाम लिए इशारों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि साल भर तक बजट को डिब्बे में बंद रखा। गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन यह साबित होता है कि कांग्रेस के पास न विजन है, न उसकी बातों में वजन है।PM ने कहा- मैं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का कार्यकर्ता था और दौरे पर रहता था। एक बार एक सज्जन ने भोजन के लिए पूछा। मैंने कहा कि अभी नहीं खाया है, तो उन्होंने कहा कि चलो एक शादी में चलना है, वहीं भोजन करेंगे। जब हम उस गांव में गए तो पता चला कि शादी तो एक साल पहले हो चुकी थी और मेरे साथी के हाथ में सालभर पुराना कार्ड हाथ लग गया था। हालांकि इसका राजस्थान से कोई लेना-देना नहीं है।
राजस्थान को बचाने भाजपा सरकार जरूरी
बीते पांच सालों में डबल इंजन की सरकार लगी हाेती तो यहां का विकास तेज हो जाता। कांग्रेस चीजों को अटकाने, भटकाने, लटकाने का काम करती है, उससे विकास के काम पटक दिए जाते हैं। न ये लोग खुद काम करते हैं और न ही ये करने देते हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति रोज खराब होती जा रही है। राजस्थान से जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उससे यह लगता है कि यदि राजस्थान की संस्कृति और गौरव को बचाना है तो राज्य में भाजपा की सरकार लानी ही होगी।
ट्रैवल टाइम होगा आधा
PM ने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 9 साल से इस तरह के प्रोजेक्ट्स पर बड़ी रकम खर्च कर रही है। इस साल के बजट में सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रोविजन किया गया है। यह 2014 की तुलना में 5 गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा- इस हाइवे से जयपुर से दिल्ली जाने का टाइम आधा हो जाएगा। ये एक्सप्रेस-वे बंदरगाहों, लॉजिस्टिक पार्क को कई राज्यों से जोड़ेगा।प्रधानमंत्री ने कहा कि आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण का एक और पक्ष है। जब यह तैयार हो जाता है तो किसान, स्टूडेंट, व्यापारी सभी को अनेक सुविधाएं मिलती हैं। दुनिया में ऐसे अनेक अध्ययन हैं, जो बताते हैं कि इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगाई गई राशि जमीन पर कई गुना असर दिखाती है, इससे कई गुना निवेश आकर्षित होता है।
2024 से पहले अमेरिका जैसा होगा रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर
इससे पहले लोकार्पण कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सैटेलाइट का उपयोग करके हाईवे का अलाइनमेंट ठीक किया गया, इस तकनीक की मदद लेने से दिल्ली से मुंबई के बीच 275 किमी की दूरी कम की गई है। उन्होंने दावा किया कि हम 2024 का साल खत्म होने से पहले भारत का सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर कर देंगे।
जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक केबल भी डलेगी
गडकरी ने कहा कि जयपुर-दिल्ली के बीच इलेक्ट्रिक केबल भी डाली जाएगी, ताकि इस रूट पर इलेक्ट्रिक ट्रक और बसें भी चल सके। इसके लिए वैज्ञानिकों की मदद भी ली जा रही है।नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साफा पहनाकर स्वागत किया, वहीं स्मृति चिन्ह के रूप में उन्हें चित्तौड़गढ़ का विजय स्तंभ का प्रतीक भेंट किया गया है। विजय स्तंभ को मेवाड़ के महाराणा कुंभा ने महमूद खिलजी को हराने के बाद बनाया गया था।
नितिन गडकरी ने कहा कि जैसे एयरपोर्ट होता है, भविष्य में ड्रोन पोर्ट भी होगा। अभी ड्रोन 200 किलो तक का सामान लेकर उड़ सकता है, जल्द ही इससे एक हजार किलो तक का सामान ले जाया जा सकेगा।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *