भोपाल । बैतूल जिले की 47 रेत खदानों का ठेका 32 लाख करोड़ रुपए में नीलाम हुआ है। कलेक्टर कार्यालय बैतूल की खनिज शाखा ने ठेकेदार कंपनी वंशिका कंस्ट्रक्शन को ठेके की 50 फ़ीसदी राशि एक मुस्त 16 लाख करोड रुपए जमा करने का पत्र ठेकेदार को जारी किया है। बैतूल कलेक्टर कार्यालय की खनिज शाखा ने बैतूल जिले की 47 रेत खदानों से 10 लाख घन मीटर रेत खनन के लिए 25 करोड़ की सरकारी बोली निर्धारित की थी। इस नीलामी के लिए वंशिका कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 32 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।खनिज शाखा द्वारा नीलामी के ऑफर की गणना किस तरीके से की गई। इसको लेकर जिला प्रशासन और ठेकेदार के बीच अलग-अलग तथ्य प्रस्तुत किए जा रहे हैं। कलेक्टर अमनवीर सिंह का कहना है कि निविदा में प्रति घन मीटर के हिसाब से राशि मांगी गई थी। जिला प्रशासन के अनुसार एक डंपर में यदि 16 घन मीटर रेत आती है। तो एक डम्पर की रॉयल्टी 512 करोड रुपए होगी। खनिज शाखा ने इस संबंध में ठेकेदार से कोई बात भी नहीं की, और 16 लाख करोड़ रुपए जमा करने का पत्र जारी कर दिया।
दुनिया का सबसे महंगा ठेका
बैतूल की खनिज शाखा द्वारा दुनिया का सबसे महंगा ठेका देने का रिकॉर्ड बना लिया है। इसके पहले दुनिया में कोई भी ठेका इतना महंगा नहीं गया। जिला प्रशासन इस निविदा की प्राप्त दरों को लेकर अति उत्साहित है। क्योंकि उसने दुनिया का सबसे बड़ा ठेका देने का रिकॉर्ड बनाया है।
चर्चाओं में रेत ठेका
बैतूल के इस रेट ठेके को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। यह कहा जा रहा है, जिला प्रशासन जिस ठेकेदार को यह ठेका देना था। उसके रेट कम आये थे। टेंडर को निरस्त करने के लिए घनमीटर और 25 करोड़ की सरकारी बोली को जानबूझकर विवादित बनाया गया है। रेत ठेके में सरकारी स्तर पर राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण यह ठेका विवादों में आ गया है।बहरहाल सबसे महंगे रेत ठेके का रिकॉर्ड बैतूल जिले में बन गया है।
बैतूल जिले की 47 रेत खदान 32 लाख करोड़ में नीलाम, दुनिया की सबसे महंगी नीलामी
Advertisements
Advertisements