उमरिया। सैनिक कल्याण दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी संतोष चर्तुवेदी ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों को बैच लगाकर सैनिक कल्याण दिवस की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि सैनिक कल्याण दिवस उन सैनिक परिवारों जिन्होंने देश के लिए शाहादत दी है तथा जो सैनिक युद्ध के दौरान अपंग हो गये है , या सेवा निवृत्त सैनिक जिनके परिवारों को सहयोग की आवश्यकता है के कल्याण के लिए धन कोष एकत्रित करने के लिए मनाया जाता है। आपने जिलावासियों से सैनिकों के कल्याण के लिए मुक्त हस्त से दान देने की अपील की है।
बैच लगा कर की सैनिक परिवारों के लिये कोष संकलन की शुरूआत
Advertisements
Advertisements