बैंक से ही पीछे लग गये थे चोर
सीसीटीवी कैमरे ने पकड़ी करतूत, विगत दिवस डिक्की से पार हुए थे 40 हजार
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। नगर मे बीते दिनो एक किसान की बाईक से 40 हजार रूपये चोरी करने वाले बदमाशों का चेहरा सामने आ गया है। हलांकि अभी तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है, परंतु पुलिस उनकी तलाश मे जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज मे एक चोर का चेहरा साफतौर पर दिखाई दे रहा है। जो बैंक से ही किसान की रेकी कर रहा है। जैसे ही धानू सिंह नामक किसान बैंक से मेन सडक़ के पास अपनी बाईक खड़ी कर दुकान मे घुसता है, तभी बदमाश फुर्ती से उसमे रखे पैसे का थाला निकालता है। इसी बीच एक अन्य ठग बाईक से आता है, जिसमे बैठ कर दोनो रफू चक्कर हो जाते हैं। बैंक मे खड़ा व्यक्ति काली पेंट और काफी कलर का जरकिन पहने हुए था।