बैंक कर्मी  के घर चोरो का धावा,  नकद समेत लाखों के जेवरात पार

सोहगपुर थाना क्षेत्र के एप्पल रेसीडेंसी की घटना
शहडोल। जिले के सोहगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एप्पल रेसीडेंसी कालोनी मे रहने वाले एक बैंक कर्मी के घर चोरो ने धावा बोलकर आठ हजार रुपए नकद व सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रहीं है। हालांकि पुलिस  का आंकलन कुछ और ही है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ़ इण्डिया मे पदस्थ निखिल शर्मा बीते शनिवार को मकान मे ताला लगाकर पाली चले गए थे। जबकि उनकी पत्नी मायके गयी हुई थी। सोमवार को पड़ोस मे रहने वाले उनके रिस्तेदारो की नजर ज़ब दरवाज़ा पर पड़ी तो देखा की ताला टूटा हुआ है। जिसके बाद श्री शर्मा आनन फ़ानन मे पाली से शहडोल पहुचे। ज़ब वह घर के अंदर गए तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ  है। वहाँ रखी आलामारी खुली पड़ी है और लॉकर मे रखे सारे जेवरात गायब है। श्री शर्मा ने बताया कि शादी से लेकर अब तक उनके पास करीब 25 तोला सोना के जेवरात तथा साथ 400 ग्राम चांदी के जेवर थे। इसके अलावा आलमारी मे रखे करीब 8 हजार रुपए भी नहीं है। श्री शर्मा के अनुसार सोने चांदी के जेवरात व नकद समेत लगभग 25 से 30 लाख रुपए की चोरी हुई है। हलाकि पुलिस ने जो शिकायत दर्ज की है उसमे महज 6 से 7 लाख रुपए ही चोरी गए मशरूका की कीमत लिखी गयी है।
जिले मे प्रधान मंत्री का आगामी 27 जून को दौरा प्रस्तावित है। इसको लेकर जिले भर मे पुलिस इलर्ट मोड मे बताई जा रही। पीएम के दौरे से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है लेकिन बीते दिवस शहर की पॉश कालोनी मे हुई लाखों रुपए की चोरी ने जिले की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। अपराधी बेखौफ़ होकर वारदातो को अंजाम देकर चंपत हो जा रहे है और पुलिस को भनक तक नहीं लग पा रही है। पीएम  के आगमन से पूर्व ऐसी वारदातो का चिंता पैदा करने वाला है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *