बेहतर हो पेयजल, सफाई और प्रकाश व्यवस्था
नगर पंचायत नौरोजाबाद मे चल रहा नगर सेवा अभियान
उमरिया। जिले के नगर परिषद नौरोजाबाद मे संचालित नगर सेवा अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो मे विशेष कार्यवाही की जा रही है ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधायें मिल सकें। एसडीएम पाली तथा नगर परिषद की प्रशासक सुश्री नेहा सोनी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री रीना सिंह राठौर स्वयं इस मुहिम की निगरानी मे जुटी हुई हैं। दोनो अधिकारियों द्वारा विगत दिनो शहर के वार्ड नंबर 2 मे चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने विभागीय अमले को निर्देशित किया कि वे वार्डो की साफ-सफाई, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करें। सांथ ही आने वाले मानसून को ध्यान मे रखते हुए वर्षा पूर्व नालियों की सफाई अनिवार्य रूप से करायें ताकि जल प्लावन की स्थिति पैदा न हो।