बेदर्दी से की गई युवक की हत्या
बांधवभूमि न्यूज, हुकुम सिंह
मध्यप्रदेश, उमरिया
नोरोजबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी मे रविवार को एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था मे पाये जाने से हड़कंप मच गया है। मृतक का नाम सल्लू पिता सूर्यभान मिश्रा 30 निवासी विंध्या कालोनी बताया गया है। जिसकी लाश ग्राम आमाडोंगरी मे पाई गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना किया। सांथ ही आवश्यक कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भेजने की व्यवस्था की। शव को देख कर जाहिर होता है कि युवक की बेदर्दी के सांथ हत्या की गई है। इस वारदात मे किस का हांथ है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। पुलिस घटना की जांच मे जुटी हुई है।
असोढ़ मे मिले युवती के शव की हुई पहचान
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र मे मिले युवती के शव की पहचान कर ली गई है। मृतका का नाम अनुपा पिता प्यारे लाल कोल 20 बताया गया है। परिजनो के मुताबिक असोढ़ निवासी अनुपा कुछ दिन पूर्व घर से मुड़गुड़ी स्थित अपने मामा के यहां जाने के लिये निकली थी। जिसका शव 15 दिसंबर को असोढ़ के कूर बाबा के पास क्षत-विक्षत हालत मे मिला था। शिनाख्त नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम के बाद शव दफना दिया गया था। इसी बीच अनुपा के मुड़गुड़ी अपने मामा के यहां नहीं पहुंचने की खबर मिलने के बाद परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की। इसी कड़ी मे शव को बाहर निकलवा कर दिखाया गया तो वह लापता युवती का ही था। रविवार को शव का अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने घटना की विवेचना शुरू कर दी है।