बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे पर बीती रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक का नाम प्यारेलाल पिता रामधनी महोबिया 52 निवासी ग्राम नरवार थाना मानपुर बताया गया है जो अपनी बेटी के ससुराल ग्राम बरही आये हुए थे। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात प्यारेलाल अपने दामाद के सांथ खेत जा रहे थे, इसी दौरान कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 8786 ने उन्हे टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही वृद्ध की मौत हो गई। हादसे के बाद कार पलट गई। इस बीच गुस्साये ग्रामीणो ने सड़क पर जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाईश दी तथा चालक को अभिरक्षा मे ले लिया। पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। घटना के आरोपी कार ड्राईवर के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है।
बेटी के घर आये व्यक्ति की सड़क दुर्घटना मे मौत
Advertisements
Advertisements