बूथ स्तर पर मनाया जायेगा स्थापना दिवस

बांधवभूमि, उमरिया
भाजपा द्वारा आगामी दिनो मे सभी कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये संगठन ने विशेष दिशा निर्देश जारी किये हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बताया कि वरिष्ठ पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बूथ सशक्तिकरण अभियान मे तन्मयता के सांथ जुटे हुए हैं। जिले के सभी 585 मतदान केंद्रों पर त्रिदेव अर्थात बूथ अध्यक्ष, महामंत्री एवं बीएलओ-टू के सांथ पंच परमेश्वर के रूप मे शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक और सोशल मीडिया, आईटी के कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि समस्त कार्यकर्ता कल अपने-अपने मतदान केंद्र के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान मतदान केंद्र एवं शक्ति केंद्र स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण का वाचन, बूथ समिति का सत्यापन कार्य, पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल, ज्योतिबा फुले व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती सहित सभी कार्यक्रमों की कार्य योजना तय की जायेगी। उन्होने कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी का ध्वज अपने घर पर लहराएंगे। सांथ संगठन की रीति नीति और कार्य पद्धति से बूथ के कार्यकर्ताओं को जोड़ेंगे। इन सभी विषयों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की अध्यक्षता मे एक बैठक जिला कार्यालय मे आयोजित की गई। इसके उपरांत अमरपुर एवं मानपुर मंडल की बैठक पनपथा स्थित शक्ति केंद्र मे ली गई। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह, राकेश द्विवेदी, सुमित गौतम, महामंत्री दीपक छतवानी, अरुण चतुर्वेदी, बृजेश उपाध्याय, राजेंद्र विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, प्रमोद साहू, राजेश सिंह, संतोष सिंह, सुंदर यादव, विमल शर्मा, नागेंद्र पटेल, नितिन बसानी एवं अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *