बूथ कैप्चरिंग, फायरिंग व धमाके बीच मतदान

यूपी की 61 सीटो पर 54.53 फीसदी वोटिंग, मतदान केन्द्र के पास बम फटने से एक की मौत
लखनऊ। यूपी में रविवार को विधानसभा चुनाव के 5वें फेज में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई। इस फेज में 55.15% वोटिंग हुई है। सबसे अधिक मतदान 59.64% चित्रकूट में हुआ है। अयोध्या 58.01% वोटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। साल 2017 में इन्हीं 61 सीटों पर 58.24% मतदान हुआ था यानी इस बार करीब 3% कम वोटिंग हुई है। साल 2012 में इन 61 सीटों पर 55.12% वोटिंग हुई थी। इस हिसाब से देखें तो 2012 की तुलना में 2017 में वोटिंग में 3% का इजाफा हुआ था। पिछले दो चुनावों में इन 61 सीटों का एनालिसिस करें तो पता चलता है कि जब-जब वोट प्रतिशत बढ़े हैं तो उस समय के विपक्षी दलों को फायदा हुआ है। साल 2017 में 3% वोटिंग बढ़ने पर तब विपक्ष में रही भाजपा को यहां 43 सीटों का फायदा हुआ था। उधर, कौशांबी में सिराथू विधानसभा के धमावा गांव के लोगों ने EVM मशीन बदलने की अफवाह को लेकर हंगामा किया। आरोप है कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी रोक उनके साथ अभद्रता की गई। उन्हे काफी देर सड़क पर ग्रामीणों ने घेर कर बंधक बनाए रखा। सूचना पर पहुंची सैनी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट को मुक्त कराया है। सीओ सिराथू के मुताबिक ग्रामीणों पर नियमानुसार कार्यवाही के आदेश थाना पुलिस को दिए गए हैं। इस सीट से डिप्टी सीएम केशव मौर्या चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रयागराज में वोटिंग के बीच धमाका
इससे पहले प्रयागराज में वोटिंग के बीच अतीक अहमद के इलाके करेली में धमाका हुआ है। ये धमाका पोलिंग बूथ से महज 10 मीटर की दूरी पर हुआ है। घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई है। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। बताया जा रहा है चचेरे भाई संजय और अर्जुन (उम्र 21 साल) साइकिल से बाजार जा रहे थे। साइकिल के हैंडल पर एक झोला था। रास्ते में अचानक साइकिल के सामने बाइक सवार आ गया। अर्जुन साइकिल समेत गिर गया। इसी बीच झोले में धमाका हुआ और उसकी मौत हो गई।संजय को मामूली चोटें आईं हैं। अर्जुन थाना कोरांव के रामगढ़ गांव का रहने वाला था। घायल संजय से पूछताछ की जा रही है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि झोले में कौन सा विस्फोटक था। इसका चुनाव से संबंध है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है।
प्रतापगढ़ में बवाल, सपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
वोटिंग के बीच प्रतापगढ़ के कुंडा में बड़ा बवाल हुआ है। यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर जानलेवा हमला किया गया। फायरिंग भी हुई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। गुलशन राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।गुलशन ने बताया, ‘पहाड़पुर में राजा भैया के समर्थकों ने फायरिंग की। फिर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मुझे जाने से मारने की कोशिश की गई है’। भारी संख्या में वहां पुलिस बल पहुंच गया है। अखिलेश ने इस पूरे मामले पर ट्वीट किया। कहा- शीशे तोड़ने से हौसले नहीं तोड़े जा सकते…कुंडा अब गुलशन से ही गुलशन होगा! प्रतापगढ़ की पट्‌टी सीट पर सपा जिला पंचायत सदस्य पवन सरोज पर भी हमला हुआ है।इससे पहले राजा भैया ने वोट डालने के बाद कहा था कि वह अखिलेश को सीएम नहीं बनने देंगे। इस पर सपा ने ट्वीटर पर जवाब देते हुए कहा- सुनो गुंडे, जनता तुम्हें कुंडी में बंद करने को तैयार है। उधर, यूपी के 12 जिलों की 61 सीटों पर 3 बजे तक 46.28% वोटिंग हुई है।
वोटिंग के बीच यूपी पहुंचे मोदी
चुनाव के बीच PM नरेंद्र मोदी बस्ती में रैली करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र भक्ति और परिवार भक्ति में फर्क होता है। हमारी सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीब को छत देती है, लेकिन घोर परिवारवादियों के लिए उनका विकास, परिवार का विकास ही अहम है। इसलिए आपको एकजुट होकर NDA को जिताना है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *