बुलेट स्पीड से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की गति, कई राज्यों में शुरु हुआ पाबंदियों का दौर

बुलेट स्पीड से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की गति, कई राज्यों में शुरु हुआ पाबंदियों का दौर
नई दिल्ली। देश में कोरोना केसों में 11 हफ्तों की कमी के बाद पिछले दो हफ्तों से मरीजों की संख्या फिर से बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार 2500 से ज्यादा केस दर्ज हो रहे हैं। 18 से 24 अप्रैल के बीच ही 15,700 से ज्यादा नए मरीज मिल चुके हैं। पिछले हफ्ते से इसमें 95 फीसदी का इजाफा देखा गया है। कोविड केसों में बढ़ोतरी अब 12 से ज्यादा राज्यों में देखी जा रही है, जो पिछले हफ्ते तक सिर्फ 3 राज्यों में थी। इसके बाद कई राज्यों ने फिर से पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। हालात की गंभीरता को देखकर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी सभी मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी करने वाले हैं।
पिछले हफ्ते तक दिल्ली, हरियाणा और यूपी में ही केस बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन अब केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बंगाल, राजस्थान और पंजाब ने भी चिंताएं बढ़ा दी हैं। 12 राज्यों के अलावा 8 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां केस लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन अभी भी हफ्ते में 100 से नीचे हैं। महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते से 48 फीसदी केस बढ़े हैं।कर्नाटक में 71 प्रतिशत, तमिलनाडु में 62 प्रतिशत, बंगाल में 66 प्रतिशत और तेलंगाना में 24 फीसदी का उछाल आ चुका है। वहीं राजस्थान में एक हफ्ते के अंदर 57 फीसदी केस बढ़े हैं। पंजाब में पिछले सप्ताह के 56 से अब तक तीन गुना मरीज हो चुके हैं। दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के 1000 से अधिक केस आए। संक्रमण दर भी 6.42 प्रतिशत तक पहुंच गई है। बढ़ते संक्रमण को देखकर मास्क अनिवार्य किया जा चुका है। मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा। 18 से 59 साल के लोगों के लिए फ्री बूस्टर डोज का ऐलान भी हो चुका है। यूपी में भी कोरोना की रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा केस दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में आ रहे हैं। दिल्ली- एनसीआर के इलाकों में मास्क अनिवार्य किया जा चुका है। यूपी सरकार ने 1 अप्रैल को ही मास्क से पाबंदी हटाई थी, लेकिन अब फिर से इसे जरूरी कर दिया गया है। दिल्ली के पड़ोसी हरियाणा में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 5.14 प्रतिशत पहुंच गई है, जो 1 अप्रैल को 0.40 प्रतिशत थी। बढ़ते केसों को देखकर एनसीआर में राज्य के चार जिलों, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में मास्क को जरूरी बना दिया है। कर्नाटक राज्य में कोरोना से जुड़े प्रतिबंध 28 फरवरी से हटा दिए गए थे। लेकिन अब मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य कर दिया है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी दंडनीय अपराध होगा। यहां संक्रमण की दर 1.9 फीसदी को पार कर चुकी है। तेलंगाना में भी इसी महीने की शुरूआत में मास्क की पाबंदी हटाई गई थी, जो फिर से लागू हो गई है। तेलंगाना में बिना मास्क पाए जाने पर 1000 रुपये के जुर्माने का नियम है। तमिलनाडु में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पाए जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगने का नियम जारी किया जा चुका है। आंध्र प्रदेश में सरकार ने मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर 100 रुपये पेनल्टी का नियम है। छत्तीसगढ़ में भी सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने को भी प्रतिबंधित किया गया है।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *